जेल में बंद लालो को रिमांड पर लेगी पारू पुलिस

मुजफ्फरपुर: पारू इलाके की किशोरी को बेगूसराय रेड लाइट एरिया से बरामद होने के बाद पुलिस जेल में बंद लालो देवी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दिसंबर माह में 15 साल की किशोरी को बेचने की आरोपित शांति देवी व उसके पति सटहु पासवान ने पकड़े जाने के बाद खुलासा किया था कि 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:42 AM
मुजफ्फरपुर: पारू इलाके की किशोरी को बेगूसराय रेड लाइट एरिया से बरामद होने के बाद पुलिस जेल में बंद लालो देवी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दिसंबर माह में 15 साल की किशोरी को बेचने की आरोपित शांति देवी व उसके पति सटहु पासवान ने पकड़े जाने के बाद खुलासा किया था कि 25 हजार रुपये की लालच में उसने लालो देवी के हाथों ही उसे बेचा था.

सात मार्च को पारू थानाध्यक्ष शफीर आलम ने पुलिस बल के साथ बलिया थाना के मथुरापुर रेड लाइट इलाके में छापेमारी की थी, लेकिन लड़की को बरामद नहीं किया जा सका था. बेगूसराय एसपी मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी के बाद दस लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी दीपक पर ही बेचने का आरोप लगाया है. उसका कहना था कि जंकशन पर शांति देवी के हाथों उसे बेच दिया गया था.

जंकशन पर बड़ा रैकेट
जंकशन पर भोली-भाली लड़कियों को जाल में फंसा कर रेड लाइट एरिया में बेचने का बड़ा रैकेट है. जेल में बंद शांति देवी ऐसी कई महिलाएं अलग-अलग गिरोह बना कर सक्रिय है. घर से भाग कर जंकशन आने वाली लड़कियां उनके निशाने पर होती है. यहीं नहीं, गिरोह के सदस्य दिन से रात तक जंकशन पर घूम कर शिकार फांसने की तलाश में रहते है. शांति देवी ने भी ऐसी ही पारू की किशोरी को फंसा कर अपने चांदनी चौक स्थित आवास पर ले आयी थी. पकड़े गये सटहू ने खुलासा किया था कि शांति से उसकी तीसरी शादी है. चांदनी चौक के पास किराये का डेरा लेकर वह रहता था. शांति का जंकशन के पॉकेटमारों व चोरों से परिचय है. वह कई साल से लड़की के खरीद-बिक्री का काम करती थी.
आज जायेगी पारू पुलिस
मथुरापुर रेड लाइट एरिया से बरामद लड़की को लाने के लिए सोमवार को पारू पुलिस बेगूसराय जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बलिया थाना से संपर्क किया गया है. वहां अलग से केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version