17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली खेप में 52 पेटी शाही लीची भेजी गयी दिल्ली

मुजफ्फरपुर: इस सीजन में भले ही अपने स्थानीय मार्केट में शाही लीची की लॉचिंग नहीं हुई है. लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की लॉचिंग हो गई है. वैशाली एक्सप्रेस से रविवार को शाही लीची की पहली खेप भेज दी गई है. शाही लीची को मीनापुर के लीची […]

मुजफ्फरपुर: इस सीजन में भले ही अपने स्थानीय मार्केट में शाही लीची की लॉचिंग नहीं हुई है. लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की लॉचिंग हो गई है. वैशाली एक्सप्रेस से रविवार को शाही लीची की पहली खेप भेज दी गई है. शाही लीची को मीनापुर के लीची व्यवसायी सुबोध कुमार, आशीष कुमार सिंह व विनय ठाकुर ने भेजी है. इस लीची को दिल्ली की आजादपुर मंडी स्थित डीएस फोरम को दी जायेगी.
पहली खेप में 52 पेटी लीची की लोडिंग हुई. यानी, 11.44 क्विंटल लीची भेजी गई है. यह शाही लीची को दिल्ली के आजादपुर मंडी में भेज कर सुबोध काफी उत्साहित हैं.

सुबोध बताते हैं कि जिले से पहली खेप हमारी गई है. 12 मई से लीची भेजने की योजना बनी थी. लेकिन 11 से 13 तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में लीची व लीची किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए समय से दो दिन पूर्व ही लीची को तोड़ कर भेजी गई है. इस काम में और तेजी आयेगी. बीएमपी- छह के समीप स्थित हरदेव चौधरी के बागान से लीची सुबह से ही तोड़ने में लोग लग गये थे. 17 से 22 मई तक मीनापुर में शाही लीची तोड़ने की योजना बनी है. सुबोध बताते हैं कि शहर के समीपवर्ती इलाकों में बलुई मिट्टी है. इसमें जल ग्रहण करने की क्षमता कम होती है. इस लिए इस माटी में गरमी थोड़ी अधिक होती है. शहर में मौसम भी गरम होता है. इसलिए यहां लीची जल्द पक जाती है. इसे बाहर भेजना काफी जरू री है. वहीं, दोमट मिट्टी में जल ग्रहण करने की क्षमता बलुई मिट्टी की अपेक्षा अधिक होती है. गांवों में मौसम शहर की अपेक्षा कम गरम होता है. इसलिए यहां की लीची थोड़ी देर से पकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें