फसल क्षति मद में 49 लाख आवंटित
फेनहारा. प्रखंड में गेहूं की फसल 1703 हेक्टेयर में की गयी थी, लेकिन इसमें से 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति हुई है़ सरकार से प्रखंड को 49 लाख सात हजार रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ है़ फसल क्षति का अनुदान पाने के लिए 2180 किसानों ने आवेदन दिया है़ फेनहारा, खानपीपरा, मधुबनी, मनकरवा, रुपौलिया […]
फेनहारा. प्रखंड में गेहूं की फसल 1703 हेक्टेयर में की गयी थी, लेकिन इसमें से 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति हुई है़ सरकार से प्रखंड को 49 लाख सात हजार रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ है़ फसल क्षति का अनुदान पाने के लिए 2180 किसानों ने आवेदन दिया है़ फेनहारा, खानपीपरा, मधुबनी, मनकरवा, रुपौलिया पंचायत से पड़े आवेदनों के सत्यापन के बाद प्रकाशित कर दिया गया है़ वहीं बारा परसौनी पंचायत से पड़े आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है़ कुमहरार निवासी किसान उमाशंकर सिंह, मनकरवा निवासी संतोष कुमार, खानपीपरा निवासी मुकेश कुमार सहनी ने कहा कि प्रखंड द्वारा भेदभाव करते हुए आवेदन की छंटनी कर दी गई है़ वहीं मडपा मोहन निवासी सम्राट अशोक ने कहा कि मैंने 16 एकड़ में गेहूं की फसल लगायी थी. वह जमीन मेरे पिता व दादा के नाम से जमाबंदी है़ फिर भी मेरा आवेदन अस्वीकृत किया गया है़ प्रखंड के 40 प्रतिशत किसानों का आवेदन अस्वीकृत किया गया है़ बीडीओ अलख निरंजन ने कहां की किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है़ इसलिए सूची का प्रकाशन कर आपत्ति ली जा रही है.