बैरिया की झुलसी किशोरी की मौत
मुजफ्फरपुर. खाना बनाने के दौरान झुलसने से जख्मी किशोरी ने सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. उसका ग्यारह दिनों से इलाज चल रहा था. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी मो खलील की पुत्री कनीज फातमा (17 वर्ष) थी. घटना की बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में मो […]
मुजफ्फरपुर. खाना बनाने के दौरान झुलसने से जख्मी किशोरी ने सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. उसका ग्यारह दिनों से इलाज चल रहा था. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी मो खलील की पुत्री कनीज फातमा (17 वर्ष) थी. घटना की बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में मो खलील ने कहा है कि कनीज 30 अप्रैल को खाना बना रही थी. इसी दौरान स्टोव फट गया जिससे वह झुलस गयी.