चमकी से पीडि़त बच्चा भरती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में सोमवार को तेज बुखार व चमकी से पीडि़त एक बच्चा को भरती किया गया. उसे एइएस के शक के आधार पर गहन इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के गुड्डू राम का डेढ़ वर्षीय पुत्र साहिल कुमार को रविवार की देर रात से तेज […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में सोमवार को तेज बुखार व चमकी से पीडि़त एक बच्चा को भरती किया गया. उसे एइएस के शक के आधार पर गहन इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के गुड्डू राम का डेढ़ वर्षीय पुत्र साहिल कुमार को रविवार की देर रात से तेज बुखार आया. उसे सोमवार को ओपीडी में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीआइसीयू में भरती करने का परामर्श दिया.