ट्रेन से कट कर युवक की मौत

– एसकेएमसीएच में चार अज्ञात शवों का हुआ पोस्टमार्टमसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी स्टेशन के समीप रविवार की रात ट्रेन से कट कर एक अज्ञात युवक (40 वर्ष) की मौत हो गयी. सूचना पर जीआरपी मुजफ्फरपुर ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:04 PM

– एसकेएमसीएच में चार अज्ञात शवों का हुआ पोस्टमार्टमसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी स्टेशन के समीप रविवार की रात ट्रेन से कट कर एक अज्ञात युवक (40 वर्ष) की मौत हो गयी. सूचना पर जीआरपी मुजफ्फरपुर ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि कुढ़नी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप लाइन पर रविवार रात 9:30 बजे युवक का सिर व धड़ अलग-अलग पड़ा हुआ देखा गया. जीआरपी के मुताबिक हादसा किस ट्रेन से हुआ, यह पता नहीं चल सका है. युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. तीन अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद तीन अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम किया गया. सभी शवों को परिजनों के इंतजार में तीन दिनों के लिए सुरक्षित रख दिया गया है. सकरा पुलिस ने सीहो चौर में रविवार को 50 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष के शव को बरामद किया. उसका पूरा शरीर जला हुआ था. मुशहरी थाना क्षेत्र के सलहा पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे लालदेव राय की जमीन पर एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ. समझा जा रहा है कि उसकी मौत लू लगने से हुई है. वहीं कुढ़नी थाना पुलिस ने एनएच 77 किनारे चंद्रहटी के समीप एक अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद कर प्राथमिकी की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. बताया जाता है कि वृद्ध की मौत किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है.

Next Article

Exit mobile version