विधानपार्षद देवेशचंद्र ने भूकंप पीडि़तों को दिया एक लाख
नेपाल भूकंप पीडि़तों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करायी राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख जमा कराया. साथ ही उन्होंने अन्य जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की है. श्री ठाकुर ने कहा कि नेपाल हमारा […]
नेपाल भूकंप पीडि़तों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करायी राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख जमा कराया. साथ ही उन्होंने अन्य जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की है. श्री ठाकुर ने कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है. यह बिहार से भी सटा हुआ है. ऐसे में यहां के जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए, जिससे नेपाल संकट की घड़ी से निकल सके. इससे पहले उन्होंने छह माह के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करायी थी. श्री ठाकुर के इस निर्णय पर विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ विकास कुमार, विदुकांत झा, घनानंद मिश्रा, डॉ रुद्र नारायण चौधरी, अंशु सिन्हा, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, डॉ अशोक शर्मा, डॉ रवि शंकर चैनपुरी व संतोष महराजा सहित कई लोगों ने उन्हें सराहा है.