वीसी से शिकायत, बिल पास करने के लिए प्रधान परीक्षक मांग रहे पैसे
– मामला स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा कामुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में कॉपियों की जांच में धांधली का आरोप फिलहाल थम नहीं रहा है. स्नातक पार्ट वन व टू के बाद अब पार्ट थर्ड की कॉपियों की जांच पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं. सोमवार को कॉपियों की जांच करने वाले परीक्षक डॉ एसबी वर्मा […]
– मामला स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा कामुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में कॉपियों की जांच में धांधली का आरोप फिलहाल थम नहीं रहा है. स्नातक पार्ट वन व टू के बाद अब पार्ट थर्ड की कॉपियों की जांच पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं. सोमवार को कॉपियों की जांच करने वाले परीक्षक डॉ एसबी वर्मा ने विभाग के ही एक शिक्षक व मूल्यांकन कार्य में प्रधान परीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुलपति से लिखित शिकायत की है. डॉ वर्मा के अनुसार, प्रधान परीक्षक होने के बावजूद आरोपित शिक्षक खुद चालीस कॉपियां प्रतिदिन जांच के लिए लेते थे. कुछ कॉपियों की जांच करने के बाद वह इसकी जिम्मेदारी अन्य परीक्षकों को सौंप देते थे. इस कारण कई कॉपियों पर ओवर राइटिंग व काटे जाने का निशान भी अंकित है. यही नहीं वे परीक्षकों के बिल को विवि में अग्रसारित करने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं. इससे इनकार करने पर बिल अग्रसारित नहीं किया जा रहा है.