एसकेएमसीएच में मरीजों की भीड़
– 22 सौ से अधिक मरीज आये, ढाई बजे तक चला ओपीडी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ थी. नये व पुराने मरीजों को मिलाकर 22 सौ से अधिक मरीजों का इलाज हुआ. इसमें सर्वाधिक मरीज मेडिसिन विभाग में देखे गये. बताया जाता है कि मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण […]
– 22 सौ से अधिक मरीज आये, ढाई बजे तक चला ओपीडी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ थी. नये व पुराने मरीजों को मिलाकर 22 सौ से अधिक मरीजों का इलाज हुआ. इसमें सर्वाधिक मरीज मेडिसिन विभाग में देखे गये. बताया जाता है कि मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण मेडिसिन के पुरुष व महिला दोनों ओपीडी का रजिस्टर भी मेन्टेन नहीं किया जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ओपीडी में करीब आठ सौ मरीज देखे गये. बताया जाता है कि कई दिनों के बाद आज मेडिकल में बड़ी संख्या में मरीज आये. इसका एक कारण दो दिनों से निजी डॉक्टरों की हड़ताल भी रहा. मेडिसिन विभाग के पुरुष ओपीडी में लाइन में खड़े मीनापुर के रामसेवक दास ने बताया कि दो घंटा से लाइन में हैं. अब गेट तक आये हैं. पता नहीं क्यों आज इतनी भीड़ है. उनके पीछे खड़े कटरा के दिनेश मंडल ने बताया कि दो दिन से डॉक्टर की हड़ताल के बारे में सुन रहे थे, इसीलिए नहीं आये. आज आये तो भीड़ देख दंग रह गये. उधर, महिला ओपीडी में लाइन में खड़ी मनियारी की सुनैना देवी ने बताया कि सर्दी, बुखार होइत हय. एक घंटा से लाइन में खड़ा हती. मरीजों की भीड़ के कारण ढाई बजे तक ओपीडी चलता रहा. ::: वर्जन :::आमतौर पर सोमवार को ओपीडी में भीड़ होती है. आज करीब तेरह सौ नये व नौ सौ पुराने मरीजों का इलाज किया गया. हर ओपीडी में डॉक्टर तैनात थे, इसलिए परेशानी नहीं हुई. डॉ सुनील कुमार शाही, अस्पताल उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच