एसडीओ पश्चिमी समेत दो सीओ पर आरोप पत्र गठित
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हाई कोर्ट के मामले के निष्पादन में कोताही बरतने पर एसडीओ पश्चिमी नुरुल हक सिबली, कुढ़नी के सीओ अरुण कुमार व मुशहरी के पूर्वी सीओ दिनेश कुमार के विरुद्ध डीएम अनुपम कुमार ने आरोप पत्र गठित करने की अनुशंसा की है . एसडीओ पश्चिमी पर महेश प्रसाद ठाकुर बनाम बिहार सरकार […]
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हाई कोर्ट के मामले के निष्पादन में कोताही बरतने पर एसडीओ पश्चिमी नुरुल हक सिबली, कुढ़नी के सीओ अरुण कुमार व मुशहरी के पूर्वी सीओ दिनेश कुमार के विरुद्ध डीएम अनुपम कुमार ने आरोप पत्र गठित करने की अनुशंसा की है . एसडीओ पश्चिमी पर महेश प्रसाद ठाकुर बनाम बिहार सरकार के मामले में न्यायालय के निर्दैश के उल्लंघन करने के मामले में आरोप पत्र गठित किया गया है. इसी तरह के आरोप दोनों अंचलाधिकारी पर भी है. इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि उच्च न्यायालय से संबंधित मामले के निष्पादन में लापरवाही बरती गयी है. यह न्यायालय व वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन है. इसे कार्य प्रति के उदाससिनता व सरकारी सेवक आचार नियमावली के विपरीत है. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट में दायर दन सभी मामले में आवश्यक जांच कार रिपोर्ट मांगा गया था.