व्यवसायी के चोरी गये 14 में से तीन लाख बरामद

मुजफ्फरपुर: जंकशन से चार दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी सुधीर सिंह के एजेंट तुषार सिंह के पास से चोरी किये 14 लाख रुपये की गुत्थी सुलझा ली गयी है. नगर पुलिस व जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सोमवार को चोरी के तीन लाख रुपये के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:44 AM
मुजफ्फरपुर: जंकशन से चार दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी सुधीर सिंह के एजेंट तुषार सिंह के पास से चोरी किये 14 लाख रुपये की गुत्थी सुलझा ली गयी है. नगर पुलिस व जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सोमवार को चोरी के तीन लाख रुपये के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उसने घटना में शामिल चारों चोरों के नाम पर पुलिस को बताये है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जंकशन से सात मई के तड़के तुषार सिंह के पास से चोरी किये गये 14 लाख रुपये की चोरी में विजय महतो गिरोह का हाथ है.

वह सिकंदरपुर श्मशान घाट के पास रहता है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार , कृष्ण माधव व चालक मणि कुमार के साथ छापेमारी कर विजय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद किये गये है. उसके गिरोह के छोटू को भी पकड़ा गया है. टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआइ नंद किशोर सिंह, जमादार राजनारायण सिंह व प्रमोद सिंह भी शामिल थे. पूछताछ में उसने बताया कि सिकंदरपुर के ही नवल, श्रवण व बउआ के साथ मिल कर उसने घटना को अंजाम दिया था. घटना के दिन तुषार प्लेटफार्म नंबर एक पर पूछताछ केंद्र के पास सोया था. उसने गरदन के नीचे अपना हरा रंग का ट्रॉली बैग रखा था. चोरों ने लात मार कर उनके गरदन के नीचे से बैग निकाल लिया था. बैग में 13.89 लाख नगद रुपया व पांच लाख से अधिक का चेक था. विजय ने पुलिस को बताया कि साढ़े-साढ़े तीन लाख रुपये हिस्सा उसे मिला था, जबकि छोटू को पचास हजार रुपये दिये गये थे. उसने कहा कि पचास हजार रुपये उसने कर्ज चुकाने में खर्चा कर दिया था. पूछताछ के बाद देर रात विजय को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.

बैग को चोरों ने जलाया. पकड़े जाने के बाद विजय ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए उनलोगों ने बैग को जला दिया था. पैसा का बंटवारा होने के बाद अपने-अपने घर चले गये थे. बैग में तुषार का कपड़ा था. उसने पुलिस को बताया था कि बैग में गया व गिरिडीह के व्यापारियों के दिये गये रुपये भी थे.
सुबह 3.20 से 4.05 बजे के बीच की घटना
चोरों ने 45 मिनट के अंदर 14 लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीसी टीवी फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ है. सारण जिला के खैरा थाना के अर्जा कोठी निवासी तुषार सिंह अपने फुफेरा भाई सुधीर सिंह के साथ रेडिमेड कपड़ा का कमीशन एजेंट के तौर पर काम करता है. सुधीर दिल्ली में गांधी नगर में रहता है. घटना के दिन वह मोतिहारी से पैसा वसूल कर रात 12.15 बजे जननायक एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए चला था. उसने बरौनी जाना था. ट्रेन नहीं होने की वजह से वह पूछताछ केंद्र के पास ही सो गया. उसने बैग के अंदर मैरुन रंग के बैग में पैसा छिपा रखा था.

Next Article

Exit mobile version