भूकंप के झटके से लोग भयभीत
लदनियां. प्रखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को पुन: भूकंप आया. 12 बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप के झटके के कारण लोग घर छोड़कर सड़क पर निकल आये. घर से भागने के क्रम में कई लोगों को चोटें आयीं. खाजेडीह के रमण कुमार चौधरी, दिनेश कुमार ठाकुर, कृष्णदेव ठाकुर, बेलाही के अधिकारी यादव समेत […]
लदनियां. प्रखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को पुन: भूकंप आया. 12 बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप के झटके के कारण लोग घर छोड़कर सड़क पर निकल आये. घर से भागने के क्रम में कई लोगों को चोटें आयीं. खाजेडीह के रमण कुमार चौधरी, दिनेश कुमार ठाकुर, कृष्णदेव ठाकुर, बेलाही के अधिकारी यादव समेत प्रखंड के दर्जनों लोगों के घर की दीवारों में दरार आ गयी है. लोगों ने आधे घंटे तक कंपन महसूस. दिनभर कामकाज प्रभावित रहा. रह-रह कर डोल रही धरती ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है. प्रलय की आशंका में लोगों में मानस पूजा-अर्चन शुरू कर दी है.