प्राचार्या सस्पेंड हटेंगी शिक्षिकाएं

मुजफ्फरपुरः डुमरी मध्य विद्यालय की प्राचार्या निरुपमा शरण को निलंबित कर दिया है. सहायक शिक्षिका विभा कुमारी को प्राचार्या का प्रभार दिया है. शिक्षा विभाग यहां तैनात सभी शिक्षिकाओं का तबादला करेगा. विवादों का पटाक्षेप करने के लिए विभाग सभी शिक्षिकाओं के तबादले की प्रक्रिया में जुट गया है. डीपीओ जियाउल होदा खां ने मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 4:40 AM

मुजफ्फरपुरः डुमरी मध्य विद्यालय की प्राचार्या निरुपमा शरण को निलंबित कर दिया है. सहायक शिक्षिका विभा कुमारी को प्राचार्या का प्रभार दिया है. शिक्षा विभाग यहां तैनात सभी शिक्षिकाओं का तबादला करेगा. विवादों का पटाक्षेप करने के लिए विभाग सभी शिक्षिकाओं के तबादले की प्रक्रिया में जुट गया है. डीपीओ जियाउल होदा खां ने मंगलवार को ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए यह फैसला लिया है.

यहां केवल शिक्षिका ही कार्यरत हैं. इस कारण विद्यालय में कानून-व्यवस्था की स्थिति आये दिन खराब हो जाती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खां ने बताया, प्राचार्या निरुपमा शरण को निलंबित करते हुए मुसहरी बीइओ कार्यालय में ड्य़ूटी दी गयी है. अन्य शिक्षिकाओं का भी तबादला किया जायेगा. मध्याह्न् भोजन में अनियमितता की शिकायत है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत की है.

उपस्थिति पंजी की भी जांच की जायेगी. मिड डे मिल प्रभारी को मध्याह्न् भोजन में सुधार के लिए पत्र भेजा जायेगा. यहां 400 बच्चों का नामांकन है. विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ चुका है. इसे किसी भी हाल में बहाल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version