14 तक खराब रहेगा मौसम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरखराब मौसम से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने की उम्मीद है. 14 मई तक खराब मौसम रहने की भविष्यवाणी की गई है. आगे फिर आंधी के साथ बारिश होगी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि हवा की गति 14 […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरखराब मौसम से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने की उम्मीद है. 14 मई तक खराब मौसम रहने की भविष्यवाणी की गई है. आगे फिर आंधी के साथ बारिश होगी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि हवा की गति 14 से 20 किलोमीटर गति रहेगी. इसके साथ मध्यम बारिश हो सकती है. बदलता मौसम लगातार हो रही आंधी व बारिश का कारण बताया जा रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.3 व न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह की आर्द्रता 79 व दोपहर की 56 प्रतिशत रही. मंगलवार की सुबह सात बजे बारिश हुई. डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में मौसम खराब है. मॉनसून की बारिश में कटौती हो सकती है. मार्च से ही बारिश हो रही है. बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक धान के बदले होने वाली खेती की व्यवस्था में लगे हैं.