एलएन कॉलेज को नैक का ‘बी’ ग्रेड, बीएमडी को ‘सी’

फोटो :: विवि का लोगो- बीआरए बिहार विवि में नैक मूल्यांकित कॉलेजों की संख्या हुई सात- एलएस कॉलेज ‘ए’ ग्रेड हासिल कर शीर्ष पर- आरडीएस, एमएस, एमडीडीएम व आरएन कॉलेज को मिल चुका है ‘बी’ ग्रेडसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दो और कॉलेज नैक मूल्यांकित कॉलेजों की सूची में शामिल हो गये हैं. ये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

फोटो :: विवि का लोगो- बीआरए बिहार विवि में नैक मूल्यांकित कॉलेजों की संख्या हुई सात- एलएस कॉलेज ‘ए’ ग्रेड हासिल कर शीर्ष पर- आरडीएस, एमएस, एमडीडीएम व आरएन कॉलेज को मिल चुका है ‘बी’ ग्रेडसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दो और कॉलेज नैक मूल्यांकित कॉलेजों की सूची में शामिल हो गये हैं. ये हैं, एलएन कॉलेज भगवानपुर (वैशाली) व बीएमडी कॉलेज दयालपुर (वैशाली). एक मई को भुवनेश्वर में आयोजित नैक की 66 वें स्टैंडिंग कमेटी के प्रथम साइकिल की बैठक में बीएमडी कॉलेज दयालपुर को ‘सी’ ग्रेड (1.66 सीजीपीए) व ग्यारह मई को भुवनेश्वर में ही 67वें स्टैंडिंग कमेटी के प्रथम साइकिल की बैठक में एलएन कॉलेज भगवानपुर को ‘बी’ ग्रेड (2.14 सीजीपीए) मिला. इस साइकिल में कु ल सत्रह कॉलेजों को ग्रेड मिला. इसमें एलएन कॉलेज बिहार से इकलौता कॉलेज शामिल है. एलएन व बीएमडी कॉलेज को मिला कर विवि में नैक मूल्यांकित कॉलेजों की कुल संख्या अब सात हो गयी है. इससे पूर्व एलएस कॉलेज को ‘ए’, आरडीएस कॉलेज को ‘बी’, एमएस कॉलेज मोतिहारी को ‘बी’, एमडीडीएम कॉलेज को ‘बी’ व आरएन कॉलेज हाजीपुर को ‘बी’ ग्रेड मिल चुका है. विवि का भी मूल्यांकन इसी साल जुलाई में संभावित है. विवि अनुदान आयोग ने अगले साल अप्रैल तक नैक मूल्यांकन नहीं होने की स्थिति में विवि व कॉलेजों को दी जाने वाली अनुदान की राशि रोक देने का फैसला लिया है. फिलहाल विवि के एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में नैक मूल्यांकन की तैयारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version