अनय राज सहित तीन ज्ञात व तीन सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

मामला थर्मल गेट पर हंगामा करने काप्रतिनिधि, कांटीथाना क्षेत्र थर्मल स्थित मेन गेट पर 18 अप्रैल को बॉयलर से गिरकर मजदूर की मौत के बाद बबाल व तोड़फोड़ के बाबत सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट कांटी थाना पुलिस को सौंप दी है. इसमें विनोद कुमार, अनय राज, अभय शंकर सहित दो सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:04 PM

मामला थर्मल गेट पर हंगामा करने काप्रतिनिधि, कांटीथाना क्षेत्र थर्मल स्थित मेन गेट पर 18 अप्रैल को बॉयलर से गिरकर मजदूर की मौत के बाद बबाल व तोड़फोड़ के बाबत सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट कांटी थाना पुलिस को सौंप दी है. इसमें विनोद कुमार, अनय राज, अभय शंकर सहित दो सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीआइएसएफ ने रिपोर्ट में बताया है कि केबीयूएनएल मेन गेट पर तोड़ फोड़ कर रहे लोगों को सीसीटीवी के फुटेज से पहचान की गई है. इसमें तीन लोगों को पहचान हुई है. जो शरारती तत्वों को तोड़ फोड़ के लिए उकसा रहे थे. जानकारी हो कि, 18 अप्रैल को केबीयूएनएल के बॉयलर से गिर कर कांटी पानापुर ओपी क्षेत्र के पानापुर निवासी मजदूर राधे श्याम सिंह (35) की मौत हो गयी थी. इसके बाद मजदूरों ने मेन गेट पर हंगामा व तोड़ फोड़ किया था. इसी मामले में कांटी थाना पुलिस ने वह कार्यरत सीआइएसएफ के निरीक्षक से रिपोर्ट मांगा था.

Next Article

Exit mobile version