नरकटियागंज. भाकपा माल ने फसल क्षति मुआवजे में लूट का आरोप लगाया है़भाकपा माले के राज्य नेता विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता तथा जिला कमिटी के सदस्य मुख्तार अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज खेती का मुख्य आधार बटाई बना हुआ है़ ऐसे में 70 प्रतिशत से अधिक खेती करने वाले सभी बटाइदारों को फसल क्षति का मुआवजा न देना घोर अपराध है़कएक तरफ जहां बटाईदारों को मुआवजा से वंचित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर छोटे एवं मध्यम किसानों का कागजातों के नाम पर कृषि विभाग के कर्मियों लारा शोषण किया जा रहा है़फसल मुआवजे में लूट रोकने तथा गन्ना किसानों के भुगतान को ले कर भाकपा माले जल्द हीं एक आंदोलन करेगी़
फसल मुआवजे की राशि में मची है लूट-भाकपा माले
नरकटियागंज. भाकपा माल ने फसल क्षति मुआवजे में लूट का आरोप लगाया है़भाकपा माले के राज्य नेता विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता तथा जिला कमिटी के सदस्य मुख्तार अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज खेती का मुख्य आधार बटाई बना हुआ है़ ऐसे में 70 प्रतिशत से अधिक खेती करने वाले सभी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है