एसकेएमसीएच में भरती निशरत को एइएस
फोटो – एसकेएमसीएच में एइएस से पीडि़त तीन बच्ची का चल रहा इलाजमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीयूसीआइ में भरती तीन वर्षीया निशरत परवीन को एइएस से पीडि़त होने की पुष्टि की गयी है. डॉक्टरों ने बुधवार को निशरत की जांच में कोई बीमारी नहीं मिलने पर एइएस होने की बात कही है. निशरत कुढ़नी के दरियापुर […]
फोटो – एसकेएमसीएच में एइएस से पीडि़त तीन बच्ची का चल रहा इलाजमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीयूसीआइ में भरती तीन वर्षीया निशरत परवीन को एइएस से पीडि़त होने की पुष्टि की गयी है. डॉक्टरों ने बुधवार को निशरत की जांच में कोई बीमारी नहीं मिलने पर एइएस होने की बात कही है. निशरत कुढ़नी के दरियापुर कफेन निवासी मो नैम की पुत्री है. उसे 10 को यहां भरती कराया गया था. वह तेज बुखार व चमकी से पीडि़त थी. इस तरह यहां एइएस से पीडि़त तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है. निशरत के अलावा मधुबन के रमेश सहनी की दो वर्षीया पुत्री अंशु व मोतिहारी के गाजीपुर थाना के मुसहर राय की साढ़े तीन वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी एइएस से पीडि़त हंै. इसके अलावा सरैया के चकना निवासी वीरेंद्र सहनी के एक वर्षीय पुत्र आदित्य को तेज बुखार व चमकी होने के कारण यहां भरती किया गया है.भूकंप से क्षतिग्रस्त ओटी का निरीक्षणएसकेएमसीएच में मंगलवार को भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए ऑपरेशन थियेटर को इंजीनियरों ने मुआयना किया. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने क्षतिग्रस्त हुए ओटी के बारे में कमिश्नर अतुल प्रसाद को अवगत कराया था. इसके बाद कमिश्नर के निर्देश से भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने ओटी को देखा व अधीक्षक से इसकी जानकारी ली.