बंदरा व साहेबगंज में सैनिक कीट
मुजफ्फरपुर. सैनिक कीट का प्रकोप अभी भले कम गया हो, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है. संयुक्त निदेशक कृषि पटना किसानों को फिर से अलर्ट कराने में लगे हैं. बंदरा व साहेबगंज प्रखंड में सैनिक कीट सुंडी होने की जानकारी किसानों को दी जा रही है. किसानों से कहा जा रहा है कि मक्का व अन्य […]
मुजफ्फरपुर. सैनिक कीट का प्रकोप अभी भले कम गया हो, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है. संयुक्त निदेशक कृषि पटना किसानों को फिर से अलर्ट कराने में लगे हैं. बंदरा व साहेबगंज प्रखंड में सैनिक कीट सुंडी होने की जानकारी किसानों को दी जा रही है. किसानों से कहा जा रहा है कि मक्का व अन्य फसल में इसका प्रकोप शुरू हो गया है. इसे नष्ट करना बहुत जरू री है. दूसरे स्थानों पर भी जा सकता है. अपने खेतों की सुरक्षा के लिए किसान खेत के चारों ओर गहरी नालियां बना दें. इसमें पानी भर दें. इसके नियंत्रण के लिए पौधा संरक्षण विभाग से बताये गये कीटनाशी दवाओं का उपयोग करें. कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के पौधा रोग विशेषज्ञ हेमचंद्र चौधरी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में निरीक्षण कर इस कीट को रोकने की जानकारी किसानों को दी जायेगी.