सुनील कुमार होंगे नगर के थानाध्यक्ष
मोतिहारी. जिले की विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बुधवार की शाम पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है. एसपी सुनील कुमार ने पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के बाद कुछ थानाध्यक्षों से प्रभार वापस ले लिया है. वहीं, कुछ को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को रंगदारी सेल […]
मोतिहारी. जिले की विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बुधवार की शाम पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है. एसपी सुनील कुमार ने पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के बाद कुछ थानाध्यक्षों से प्रभार वापस ले लिया है. वहीं, कुछ को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को रंगदारी सेल से छतौनी थाना, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को एसपी का ओएसडी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चकिया से नगर इंस्पेक्टर, अजय कुमार को नगर से चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, लखौर थाना के विजय कुमार को चिरैया, चिरैया से सिकंदर प्रसाद को लखौर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. तुरकौलिया के दारोगा राजेश कुमार को मेहसी, राजेपुर के दारोगा किशोरी चौधरी को जितना, नगर थाना नसीम अंसारी को कोटवा और रंगदारी सेल के दारोगा अवधेश झा को बंजरिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है. कोटवा थानाध्यक्ष शंभु कुमार व जितना थानाध्यक्ष अमरेंदर कुमार को नगर थाना कअनी बनाया गया है. बंजरिया थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.