मदरसे के पदाधिकारियों पर सख्त कारवाई की मांग

मानवाधिकार संस्थान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया ज्ञापनमामला कुर्बान रोड स्थित दारुल तकमील मदरसा कावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार संस्थान के महासचिव मो इश्तेहाक ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कुर्बान रोड स्थित दारुल तकमील मदरसे की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में मदरसा सहयोग नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

मानवाधिकार संस्थान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया ज्ञापनमामला कुर्बान रोड स्थित दारुल तकमील मदरसा कावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार संस्थान के महासचिव मो इश्तेहाक ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कुर्बान रोड स्थित दारुल तकमील मदरसे की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में मदरसा सहयोग नहीं कर रहा है. यहां आदेश्पााल मो इकबाल, शिक्षक मो शकील की बहाली फरजी तरीके से की गयी है. मदरसा साक्ष्य को छिपाने की नीयत से जांच में सहयेाग नहीं कर रहा है. मदरसे में महज 55 विद्यार्थी हैं, लेकिन लाभ की राशि की निकासी 600 से 700 छात्रों के नाम पर की जा रही है. उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी से मदरसे के पदाधिकारों के विरुद्ध सख्त कारवाई की मांग की है. जानकारी हो कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा पिछले रविवार को मदरसे की जांच करने गये थे. लेकिन प्रभारी प्राचार्य ने सहयोग नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version