गृह रक्षक 15 से करेंगे हड़ताल
मुजफ्फरपुर. बिहार गृह वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मंगलवार को 15 मई से होने हड़ताल के बाबत जिलाधिकारी अनुपम कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, परिचारिक प्रवर मनोज राम, रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व कारा अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को भी मामले से अवगत कराया. होम गार्ड अपनी […]
मुजफ्फरपुर. बिहार गृह वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मंगलवार को 15 मई से होने हड़ताल के बाबत जिलाधिकारी अनुपम कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, परिचारिक प्रवर मनोज राम, रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व कारा अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को भी मामले से अवगत कराया. होम गार्ड अपनी पांच मांगों को लेकर राज्य सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बाबत 15 मई से काम छोड़ो आंदोलन करेंगे. इधर, बुधवार को होमगार्ड के जवानों की एक बैठक जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में प्रभारी सचिव सत्येंद्र कुमार राय के अलावा दर्जनों गृह रक्षक उपस्थित थे.