एजुकेशन फेयर में मन की उलझने हुई खत्म

दस छात्रों का फोटो है…..मुजफ्फरपुर . प्रभात खबर के एजुकेशन फेयर में पहुंच कर भविष्य को लेकर छात्रों के मन की उलझने समाप्त हो गयी. यही नहीं, मेला में एक छत के नीचे छात्रों को कई विकल्प में से एक चुनने का मौका मिला. सीतामढ़ी से आये 12वीं के छात्र अंकुर कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

दस छात्रों का फोटो है…..मुजफ्फरपुर . प्रभात खबर के एजुकेशन फेयर में पहुंच कर भविष्य को लेकर छात्रों के मन की उलझने समाप्त हो गयी. यही नहीं, मेला में एक छत के नीचे छात्रों को कई विकल्प में से एक चुनने का मौका मिला. सीतामढ़ी से आये 12वीं के छात्र अंकुर कुमार ने बताया कि मेला बीटेक के ट्रेड के बारे में काफी बेहतर जानकारी मिली. नामांकन को लेकर पिछले काफी दिनों से उनके मन में कई सवाल उठ रहे थे. जो मेला में पहुंचने के बाद दूर हो गया. नेकनामपुर से आये कुंदन कुमार ने बीसीए व एमसीए के बारे में जानकारी प्राप्त कर काफी संतुष्ट हुए. यजुआर के मदन कुमार व भगवानपुर के कनक ने बताया कि इतना बेहतर एजुकेशन फेयर में पहली बार भाग ले रहा हु. मेहसौल रुन्नीसैदपुर निवासी 12 वीं के छात्र सेतु कुमार ने बताया कि फी को लेकर मन में काफी उलझने थी, लेकिन मेला में प्रत्येक कोर्स के फी व अन्य सुविधाओं के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गयी. अब मन में कोई उलझन नहीं रहा. स्नातक के छात्र मोहम्मद शादाब ने कहा कि बेहतर कॉलेज के बारे में काफी करीब से जानने का मौका मिला. अल्कापुरी निवासी अनुराग कुमार, मिठनपुरा निवासी सद्दाम हुसैन व 12 वीं के छात्र मोहम्मद हसन ने बताया कि छात्रों के लिए इस तरह का फेयर काफी उपयोगी साबित होता है, जिससे छात्रों को विभिन्न कोर्स के बारे में सही-सही जानकारी एक काउंटर पर मिल जाती है.

Next Article

Exit mobile version