केस निष्पादन में विफल इंस्पेक्टर पर गिरेगी गाज

– नगर व मिठनपुरा की निगरानी में गुजरेगी कैदी वैन – वारंट-कुर्की के निष्पादन में लाये तेजी- शहरी क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाये रोक – नियमित हो बैंकों की चेकिंग फोटो भी है माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान केस निष्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

– नगर व मिठनपुरा की निगरानी में गुजरेगी कैदी वैन – वारंट-कुर्की के निष्पादन में लाये तेजी- शहरी क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाये रोक – नियमित हो बैंकों की चेकिंग फोटो भी है माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान केस निष्पादन में विफल रहने वाले सर्किल इंस्पेक्टर को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मार्च माह से दिये गये टारगेट को पूरा नहीं करने वाले इंस्पेक्टर सचेत हो जाये. केस निष्पादन में सकरा, कटरा, सदर बी के इंस्पेक्टर का केस निष्पादन में प्रदर्शन संतोष जनक नहीं पाया गया है. माना जा रहा है कि ऐसे इंस्पेक्टर पर कार्रवाई भी संभव है. वही एसएसपी ने कैदी वैन से अपराधियों के भागे जाने की घटना के बाद नगर व मिठनपुरा पुलिस को जेल से कोर्ट आने वाली वैन की निगरानी करने का जिम्मा दिया है. हालांकि अपराधियों के भागने की घटना के बाद हाजत व स्कॉर्ट के लिए अलग-अलग इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी थी. उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से अब जेल से कोर्ट आने-जाने के दौरान दोनों थानों की गश्ती कैदी वैन को स्कॉर्ट करेगी. इसकी जिम्मेवारी नगर डीएसपी को दी गयी है. एसएसपी ने सभी थानेदारों को वारंट व कुर्की के निष्पादन में भी तेजी लाने को कहा. शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही बैंकों में नियमित चेकिंग का आदेश दिया है. बैठक में सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, प्रोबेशनर आइपीएस विशाल शर्मा, डीएसपी नगर अनिल कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version