देवी मंदिर के समीप युवती पर कसी फब्तियां
फोटो दीपक है वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के देवी मंदिर के निकट बुधवार की शाम स्कूटी सवार एक युवती से बाइक सवार तीन लड़कों ने फब्तियां कसी. इससे मामला उलझ गया. कई मिनट तक सड़क पर मामला उलझा रहा. हालांकि थाने की गश्ती पार्टी के पहुंचने के पूर्व ही बाइक सवार लड़के फरार […]
फोटो दीपक है वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के देवी मंदिर के निकट बुधवार की शाम स्कूटी सवार एक युवती से बाइक सवार तीन लड़कों ने फब्तियां कसी. इससे मामला उलझ गया. कई मिनट तक सड़क पर मामला उलझा रहा. हालांकि थाने की गश्ती पार्टी के पहुंचने के पूर्व ही बाइक सवार लड़के फरार हो गये. बताया जाता है कि स्कूटी से एक युवती कोचिंग जा रही थी. उसकी स्कूटी में बाइक सवार तीन लड़कों ने जान-बूझ कर टक्कर मार दी, जिसका उसने विरोध किया. विरोध करने पर लड़के उससे उलझ गये. दोनों के बीच सड़क पर ही बहस होने लगी. दोनों के बीच मामला उलझा देख आसपास के लोग जुट गये. इसी बीच मिठनपुरा थाने को पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. सूचना मिलते ही एसआइ डोमन पासवान मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित तीनों युवक फरार हो चुके थे. युवती भी कोचिंग जा चुकी थी. आसपास के लोगों ने पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन कुछ पता नहीं चला.