स्टेशन रोड में बाइक सवार दो संदिग्ध धराये
मुजफ्फरपुर. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की देर रात 12.30 बजे रात्रि गश्ती के दौरान स्टेशन रोड से अवस्था में अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध धर दबोचा. हालांकि तलाशी के दौरान उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पूछताछ में उनकी पहचान बैरिया निवासी विकास झा व अंकु […]
मुजफ्फरपुर. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की देर रात 12.30 बजे रात्रि गश्ती के दौरान स्टेशन रोड से अवस्था में अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध धर दबोचा. हालांकि तलाशी के दौरान उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पूछताछ में उनकी पहचान बैरिया निवासी विकास झा व अंकु शर्मा के रूप में हुई है. विकास के पिता की बैरिया में मोटर पार्ट्स की दुकान है, जबकि अंकु मूल रूप से पूर्वी चंपारण के केसरिया का रहने वाला है. दोनों ने देर रात घूमने का संतोषजनक जबाब नहीं दिया. पुलिस दोनों को थाने ले आयी. अहियापुर थाने के सत्यापन के बाद बुधवार देर शाम दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.