मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में एस्सेल की मेंटनेंस टीम को स्थानीय लोगों ने शाम में बंधक बना लिया. इसे पोल खड़ा करने नहीं दिया. उपभोक्ता एस्सेल की टीम को घेर कर हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि यहां एक और पोल लगाना जरू री है. एस्सेल की टीम का आरोप है कि भारी हंगामे के कारण यहां हमारी टीम एक ही पोल लगा सकी. एक पोल गुरुवार को लगाया जायेगा. लोग यहां तीन पोल लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि दो पोल की ही आपूर्ति की गयी है. कंपनी के मैनेजर वाईपी सुमन ने बताया कि यहां एलटी पोल का काम पूरा कर दिया गया. एबी केबल भी मंगा लिया गया है. यहां बिजली चोरी की अधिक शिकायत है. इसलिए एबी केबल लगाया जायेगा.
एस्सेल की मेंटनेंस टीम को बंधक बनाया
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में एस्सेल की मेंटनेंस टीम को स्थानीय लोगों ने शाम में बंधक बना लिया. इसे पोल खड़ा करने नहीं दिया. उपभोक्ता एस्सेल की टीम को घेर कर हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि यहां एक और पोल लगाना जरू री है. एस्सेल की टीम का आरोप है […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है