एक जून को आइटीआइ कैंपस में नियोजन मेला
– कौशल उन्नयन के लिए अलग काउंटर- बीपीएल युवक युवतियों के लिए अलग काउंटर संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से एक जून को आइटीआइ कैंपस में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक राम मोहन झा ने […]
– कौशल उन्नयन के लिए अलग काउंटर- बीपीएल युवक युवतियों के लिए अलग काउंटर संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से एक जून को आइटीआइ कैंपस में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक राम मोहन झा ने दी. उन्होंने बताया कि इस मेले में देश के विभिन्न भागों से दो दर्जन कंपनियों के भाग लेने की संभावना है. 5वीं पास से लेकर उच्च योग्यताधारी, तकनीकी व गैर तकनीकी आवेदक भी इसमें भाग ले सकते है. इसमें भाग लेने के लिए बायोडाटा, फोटो, योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र जरूरी है. वैसे आवेदक जो अपना कौशल उन्नयन करना चाहते है, उनके लिए इस मेला में अलग से एक काउंटर रहेगा, जहां वह अपना बायोडाटा जमा करेंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले युवक युवतियों के लिए भी मेले में प्रशिक्षण के साथ-साथ नियोजन देने वाले भी भाग ले रहे है. बीपीएल के युवक व युवतियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. कुछ कंपनियां आधार कार्ड व वोटर आइकार्ड की मांग करती है. ऐसे में आवेदक के पास ये कागजात है तो वह इसकी मूल प्रति व छायाप्रति लेकर साथ में लाये. अगर आवेदक बिहार के किसी नियोजनालय में निबंधित नहीं है तो वह अपना निबंधन विभागीय वेबसाइट लेबर अंडर स्कोर रिसोर्स डॉट कॉम कर करा सकते है.