मारपीट में मुर्गा दुकानदार घायल
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज निवासी अनिरूद्ध साह के पुत्र कुलदीप (25) को अपराधी तत्व के कुछ बदमाशों ने बुधवार की रात मारपीट कर जख्मी कर दिया. कुलदीप का पुरानी गुदरी चौक पर मुर्गा का दुकान है. उक्त बदमाश के यहां दुकानदार का चार हजार रुपये बकाया था. शाम को वह मांगने गया था. […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज निवासी अनिरूद्ध साह के पुत्र कुलदीप (25) को अपराधी तत्व के कुछ बदमाशों ने बुधवार की रात मारपीट कर जख्मी कर दिया. कुलदीप का पुरानी गुदरी चौक पर मुर्गा का दुकान है. उक्त बदमाश के यहां दुकानदार का चार हजार रुपये बकाया था. शाम को वह मांगने गया था. जिसे लेकर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. परिजनों ने उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया. वहीं, मामले से नगर थाना पुलिस को अवगत कराया गया है.