करबला निवासियों ने लगायी डीजीपी से गुहार
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के करबला निवासियों ने डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र भेज कर पूर्व डिप्टी मेयर मो. निसारुद्दीन उर्फ छोटे के बचाने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि छोटे कई मोहल्ला वासियों पर झूठी मुकदमे कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. पत्र में आधा दर्जन केसों का हवाला भी […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के करबला निवासियों ने डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र भेज कर पूर्व डिप्टी मेयर मो. निसारुद्दीन उर्फ छोटे के बचाने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि छोटे कई मोहल्ला वासियों पर झूठी मुकदमे कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. पत्र में आधा दर्जन केसों का हवाला भी दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अपने साथियों से झूठे केस दर्ज करवा रहे हंै. जो केस कराये गये है, उसमें डकैती, चोरी, छिनतई, दलित उत्पीड़न के मामले दर्ज है. वे अपने राजनीतिक प्रभाव के बल पर लगातार लोगों को परेशान कर रहे है. डीजीपी से एक विशेष टीम का गठन कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पत्र में कहा है कि जो भी लोग दोषी है. उन पर कार्रवाई करे. लेकिन, इस भय के माहौल से उबारा जाये. मो. मुस्तफा, पवन कुमार, मो. मजीद, मो. फिरोज, ललन, मो. निजामुद्दी सहित 77 लोगों का हस्ताक्षर युक्त डीजीपी को भेजा गया है. इधर, इस बाबत पूर्व डिप्टी मेयर मो. निसारेउद्दी ने बताया कि मो. मुस्तफा ट्रक लुटेरा व अपराधियों का सरगना है. बांगलादेश बॉर्डर पर अवैध कारोबार करता है. जिसका वह विरोध करते है. इसलिए वह डीजीपी से शिकायत किया है.