फोटो :: भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए धन संग्रह
संपादक सरभारत शिक्षा नाम से दीपक में, संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों को सहायता हेतु बुधवार को धन संग्रह किया गया. इसके तहत महाविद्यालय के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिका व कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के दिशा निर्देश अनुसार कोल्हुआ चौक से बैरिया बस स्टैंड तक सभी व्यवसायी, मौजूद राहगीर, बस चालक से सहयोग राशि […]
संपादक सरभारत शिक्षा नाम से दीपक में, संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों को सहायता हेतु बुधवार को धन संग्रह किया गया. इसके तहत महाविद्यालय के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिका व कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के दिशा निर्देश अनुसार कोल्हुआ चौक से बैरिया बस स्टैंड तक सभी व्यवसायी, मौजूद राहगीर, बस चालक से सहयोग राशि ली. इस अवसर पर प्राध्यापक नीरज कुमार चौधरी, नीतेश कुमार, मो रियाज आलम, निलेश कुमार, राजू कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार, गौरव अग्रवाल, अशोक, राकेश, स्वाती, सोनाली, निधिवाला, आराधना, बबीता आदि शामिल थे. वहीं अंत में भूकंप के दौरान मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम को खत्म किया.