विज्ञापन :: अधिक से अधिक ग्राहकों को बीमा से जोड़े : जीएम

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) के जीएम केएल शर्मा ने मंगलवार को पंकज मार्केट स्थित आंचलिक कार्यालय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा की समीक्षा की. इस दौरान शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक ग्राहकों को इन योजनाओं से जोड़ा जाये. वहीं सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 2:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) के जीएम केएल शर्मा ने मंगलवार को पंकज मार्केट स्थित आंचलिक कार्यालय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा की समीक्षा की. इस दौरान शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक ग्राहकों को इन योजनाओं से जोड़ा जाये. वहीं सभी शाखा अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत बीसी सेंटर द्वारा बीमा क्षेत्र में किये जा रहे काम की निगरानी करे. प्रधानमंत्री जन धन योजना की तरह इसमें भी बीओआइ देश में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. वहीं जीएम ने बैंकों में बढ़ते एनपीए को कम करने के लिए विशेष तौर पर कार्य करने का निर्देश दिया. एनपीए खातों के निपटारे के लिए समझौता शिविर का आयोजन करे. साथ ही साथ जो इस शिविर में भाग नहीं लेते है उनके ऊपर सरफेशी के तहत कार्रवाई करे. बैठक में आंचलिक प्रबंधक ईश्वर चंद मिश्रा, एसएम राजेश झा, अशोक ठाकुर, सुनील कुमार सहित 25 शाखाओं के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version