रंगारंग कार्यक्रम व हास्य विनोद के बीच छात्रों को मिली विदाई
फोटो :: ब्यूरो में आरडीएस के नाम सेे हैमुजफ्फरपुर.आरडीएस कॉलेज के बीसीए विभाग में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष के छात्रों को विदाई दी. मौके पर रंगारंग व हास्य विनोद के ककार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुरुआत छात्रा अपर्णा व भावना के ‘राधा नाचेगी […]
फोटो :: ब्यूरो में आरडीएस के नाम सेे हैमुजफ्फरपुर.आरडीएस कॉलेज के बीसीए विभाग में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष के छात्रों को विदाई दी. मौके पर रंगारंग व हास्य विनोद के ककार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुरुआत छात्रा अपर्णा व भावना के ‘राधा नाचेगी ….’ गीत से हुआ. इसके बाद दुर्गा व धीरज ने ‘डॉ झटका’ नाम से हास्य नाटक प्रस्तुत कर मौके पर मौजूद लोगों को हंसाया. वहीं राहुल, नीतेश, विकास, सौदामनी, दुर्गा व धीरज ने शिक्षा जगत में व्याप्त गड़बडि़यों पर कटाक्ष करते एक नाटक का मंचन किया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. मौके पर प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, कोर्स समन्वयक डॉ सीएस राय, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ विकास नारायण उपाध्याय, डॉ नवीन कुमार, विधानचंद, अभिलाषा, अमरेंद्र कुमार रौशन, पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.