संशोधित :: विषपान से युवक की मौत, एक भरती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में इलाज के लिए विषपान करने से बेहोश एक किशोरी और एक युवक को भरती कराया गया जिसमें कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. वह मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी कलाधर सहनी का पुत्र ओम कुमार (20 वर्ष) था. घटना की बाबत श्री सहनी ने मेडिकल ओपी पुलिस को […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में इलाज के लिए विषपान करने से बेहोश एक किशोरी और एक युवक को भरती कराया गया जिसमें कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. वह मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी कलाधर सहनी का पुत्र ओम कुमार (20 वर्ष) था. घटना की बाबत श्री सहनी ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि ओम गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे खेत में जनेरा काटने गया था. कुछ देर बाद यह सूचना मिली कि वह खेत में पड़ा हुआ छटपटा रहा है. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उधर, एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती किशोरी कटरा थाना क्षेत्र के सिंगवारी निवासी मो ग्यासुद्दीन की पुत्री बतायी गयी है.