नहीं सुलझा मोबाइल टावर के केयर टेकर का मामला
मुजफ्फरपुर. एयरसेल मोबाइल टावर कार्यरत केयर टेकर की ओर से न्यूनतम मजदूरी की मांग पर श्रम विभाग फैसले की स्थिति में नहीं है. यूनियन के अघ्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि श्रम उपाधीक्षक सुजीत राय ने कहा है कि यह मामला सेंट्रल लेबर का है. इसका समाधान यहां नहीं हो सकता. जबकि कंपनी की ओर […]
मुजफ्फरपुर. एयरसेल मोबाइल टावर कार्यरत केयर टेकर की ओर से न्यूनतम मजदूरी की मांग पर श्रम विभाग फैसले की स्थिति में नहीं है. यूनियन के अघ्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि श्रम उपाधीक्षक सुजीत राय ने कहा है कि यह मामला सेंट्रल लेबर का है. इसका समाधान यहां नहीं हो सकता. जबकि कंपनी की ओर से लगातार हमलोगों का शोषण किया जा रहा है. कर्मियों को डराया जा रहा है. आमोद ने कहा कि वे इस मामले को लेकर फिर डीएम के दरबार में जायेंगे.