इलाज के दौरान झुलसी महिला की मौत
मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा की पत्नी ममता देवी (36 वर्ष) ने इलाज के दौरान गुरुवार को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में दम तोड़ दिया. इस बाबत वीरेंद्र मिश्रा ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि ममता गत 4 मई को सोयी हुई थी. दीया के […]
मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा की पत्नी ममता देवी (36 वर्ष) ने इलाज के दौरान गुरुवार को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में दम तोड़ दिया. इस बाबत वीरेंद्र मिश्रा ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि ममता गत 4 मई को सोयी हुई थी. दीया के गिर जाने से मच्छरदानी में आग लगी गयी. इसमें वह बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था.