विभिन्न हादसे में एक दर्जन घायल

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ राजाराम निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र रणधीर कुमार (22 वर्ष) व गोनू पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ राजाराम निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र रणधीर कुमार (22 वर्ष) व गोनू पासवान के पुत्र कालू कुमार (26 वर्ष) स्कूटी से घर लौट रहे थे. मुशहरी के पास तेज गति से बाइक सवार दो युवकों ने उसे ठोकर मार दिया और भाग गये. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उधर, हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गांव निवासी विनय कुमार की पत्नी रीना देवी (30 वर्ष) ऑटो पर झपकी आ जाने के कारण मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के झपहां के पास गिर गयी. इससे गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. इसके अलावा हथौड़ी थाना क्षेत्र के शाही जीवर निवासी श्याम नंदन राय (60 वर्ष), मोतिहारी के राजेपुर थानांतर्गत हकरदीमा निवासी प्रभु महतो की पत्नी बलकेशी देवी (60 वर्ष), बोचहां के आदि गोपालपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी की पत्नी सीता देवी (48 वर्ष) सड़क हादसे में घायल हो गयी. उन्हें एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version