एसडीओ पश्चिमी ने संभाला कार्यभार
मुजफ्फरपुर. एसडीओ पश्चिमी के पद पर राजेश भारती ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. श्री भारती को निर्वतमान एसडीओ नुरुल हक सिवानी ने पदभार सौंप दिया. श्री सिवानी का पदस्थापन पश्चिमी चंपारण में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर किया गया है. बता दें कि राजेश भारती जिले में पूर्व में मीनापुर व बोचहां के बीडीओ […]
मुजफ्फरपुर. एसडीओ पश्चिमी के पद पर राजेश भारती ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. श्री भारती को निर्वतमान एसडीओ नुरुल हक सिवानी ने पदभार सौंप दिया. श्री सिवानी का पदस्थापन पश्चिमी चंपारण में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर किया गया है. बता दें कि राजेश भारती जिले में पूर्व में मीनापुर व बोचहां के बीडीओ के साथ एसडीओ पूर्वी के पद पर कार्य कर चुके हैं.