रोहुआ रेप कांड का मुख्य आरोपित धराया

फोटो::::::::: कांटी के सहबाजपुर से हुई गिरफ्तारीमुशहरी. थाना क्षेत्र के रोहुआ रेपकांड के मुख्य आरोपित हंसु बैठा को पुलिस ने कांटी के सहबाजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर बुधवार की शाम अनि ओमप्रकाश मिश्रा, सअनि विजय पासवान के साथ सारण के मकेर थानांतर्गत दादनपुर पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

फोटो::::::::: कांटी के सहबाजपुर से हुई गिरफ्तारीमुशहरी. थाना क्षेत्र के रोहुआ रेपकांड के मुख्य आरोपित हंसु बैठा को पुलिस ने कांटी के सहबाजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर बुधवार की शाम अनि ओमप्रकाश मिश्रा, सअनि विजय पासवान के साथ सारण के मकेर थानांतर्गत दादनपुर पहुंचे. यहां पर छापेमारी के बाद उसके ससुराल सीवान पहुंचे. यहां जानकारी मिली की हंसू अपने एक दूर के रिश्तेदार कांटी थाना के सहबाजपुर में है. पूरी जानकारी मिलने के बाद हंसू को सोये अवास्था में गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता के घर तिलकोत्सव के दौरान कैटरिंग कार्य में लगे मजदूर ने गांव के ही एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. हालांकि उस समय मामले को शांत करने के लिए लोगों ने उसे भागा दिया. बाद में जानकारी मिली की वह सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी हंसू बैठा है. पुलिस इस मामले में कैटरिंग संवेदक के एक निर्दोष रिश्तेदार को उसके गोदाम से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि वह घटना के दिन वहां मौजूद भी नहीं था.

Next Article

Exit mobile version