profilePicture

संक्षिप्त खबरें :::::::::

995 किसानों को दी गयी राशि गौड़ाबौराम . 955 किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से फसल क्षति मुआवजा की राशि कुल 60 लाख 60 हजार 7 सौ रूपये भेज दी गयी है. यह जानकारी कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने दी.मुआवजा को ले अंचल कार्यालय में दिखी भीड़गौड़ाबौराम . भूकंप से ध्वस्त हुए घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

995 किसानों को दी गयी राशि गौड़ाबौराम . 955 किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से फसल क्षति मुआवजा की राशि कुल 60 लाख 60 हजार 7 सौ रूपये भेज दी गयी है. यह जानकारी कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने दी.मुआवजा को ले अंचल कार्यालय में दिखी भीड़गौड़ाबौराम . भूकंप से ध्वस्त हुए घरों का मुआवजा को लेकर गुरूवार को अंचल कार्यालय में काफी भीड़ देखी गयी. पीडि़त परिजन आवेदन जमा करने को लेकर चिलचिलाती धूप में भी लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ा. कई लोग मूर्च्छित हो गये. सीओ धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदकों का भैातिक स्थल का सत्यापन कर गृह अनुदान राशि दी जायेगी. पंचायतों में रहें सचिव व विकास मित्रबिरौल : प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों को अपने आवंटित कार्य क्षेत्र में रहने को कहा गया है. पंचायत भ्रमण के दौरान गायब पाये जाने वाले पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों के विरूद्घ कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. यह जानकारी बीडीअे रजत किशोर सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सचिव को भूकंप के अफवाह फैलानेे वाले लोगों को चिन्हित कर सूची कार्यालय में भेजने को कहा गया है ताकि वैसे लोगों पर कारवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version