आमसभा में सेविका का चयन
फोटो-21परिचय- चयन प्रक्रिया में सीडीपीओ अंजू सिंह, डा. सीसी नागेंद्र सहित उपस्थित आवेदिका व अन्यसदर, दरभंगा . रानीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 पर अंजू कुमारी पति अर्जुन कुमार को सेविका के पद पर चयन किया गया. गुरुवार को रानीपुर पंचायत के तीन आंगनबाड़ी कंेद्रों पर आमसभा आयोजित की गयी. मोसीमपुर के केंद्र संख्या 50 […]
फोटो-21परिचय- चयन प्रक्रिया में सीडीपीओ अंजू सिंह, डा. सीसी नागेंद्र सहित उपस्थित आवेदिका व अन्यसदर, दरभंगा . रानीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 पर अंजू कुमारी पति अर्जुन कुमार को सेविका के पद पर चयन किया गया. गुरुवार को रानीपुर पंचायत के तीन आंगनबाड़ी कंेद्रों पर आमसभा आयोजित की गयी. मोसीमपुर के केंद्र संख्या 50 पर सेविका चयन के लिए आमसभा हुई. हालांकि चयन की प्रक्रिया तो पूरी नहीं हो सकी. सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि दो आवेदिका का प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजा जायेगा. सत्यापन के बाद अधिक मेधा अंकवाले आवेदिका की उक्त केंद्र के लिए सेविका के पद पर चयन कर लिया जायेगा. वहीं एक अन्य कें द्र पर सहायिका चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी है. मौके पर डा. सीसी नागेंद्र, भोला यादव सहित सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी एवं दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष आमसभा में मौजूद थे.