मेला के दूसरे दिन बने 10 विजेता
प्रभात खबर एजुकेशन सह मार्गदर्शन मेला में दूसरे दिन भी लक्की ड्रा में 10 छात्र-छात्राएं विजेता हुए. दूसरे दिन ड्रा के आधार पर इनाम जीतने वालों में रंजन कुमार, शिखा कुमारी, सेतु कुमारी सिंह, छवी श्रृष्टि, कुसुम कुमारी, श्रुति सौम्या, मुकेश कुमार, अभिषेक, सिद्धार्थ श्याम व सोमा शामिल है. सभी विजेता अपना इनाम शनिवार को […]
प्रभात खबर एजुकेशन सह मार्गदर्शन मेला में दूसरे दिन भी लक्की ड्रा में 10 छात्र-छात्राएं विजेता हुए. दूसरे दिन ड्रा के आधार पर इनाम जीतने वालों में रंजन कुमार, शिखा कुमारी, सेतु कुमारी सिंह, छवी श्रृष्टि, कुसुम कुमारी, श्रुति सौम्या, मुकेश कुमार, अभिषेक, सिद्धार्थ श्याम व सोमा शामिल है. सभी विजेता अपना इनाम शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच प्राप्त कर सकते है. इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.