रिसर्च की स्वीकृति मिलने पर बधाईर्
मधुबनी. महिला कॉलेज के मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉ देवेंद्र लाल कर्ण को यूजीसी से माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट को स्वीकृत मिली है. इनके रिसर्च प्रोजेक्ट का विषय है. मैथिली उपन्यास में नारीक समस्या व निदान. सहायक शोध कर्ता महिला कॉलेज जयनगर की प्रोफेसर वीणा कुमारी है. महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्र्रेम कुमार प्रसाद ने […]
मधुबनी. महिला कॉलेज के मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉ देवेंद्र लाल कर्ण को यूजीसी से माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट को स्वीकृत मिली है. इनके रिसर्च प्रोजेक्ट का विषय है. मैथिली उपन्यास में नारीक समस्या व निदान. सहायक शोध कर्ता महिला कॉलेज जयनगर की प्रोफेसर वीणा कुमारी है. महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्र्रेम कुमार प्रसाद ने कहा है कि इसके लिये यूजीसी ने अनुदान दिया है. सहदेव लाल कर्ण, केश्वर मिश्र, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ रघुनंदन यादव, डॉ समरेंद्र मिश्र, प्रो शबनम सिंह, प्रो यूगत लाल सिंह ने देवेंद्र लाल कर्ण व वीणा कुमारी को बधाई दी है. एक दिन का वेतन देने का निर्णय मधुबनी. आरके कॉलेज शिक्षक संघ भूकंप पीडि़तों के लिए एक दिन का वेतन देेंगे. बैठक में डॉ सीएम झा, डॉ मुक्तेश्वर राय, डॉ प्रकाश नायक, डॉ एलके शर्मा, डॉ श्री नारायण यादव, प्रो अमर नाथ झा व प्रो विनोद कुमार झा उपस्थित थे.