वीआइपी वर्ल्ड कम समय में ग्राहको के बीच बनायी पहचान
कई आकर्षक बैग पर तीस से पचास प्रतिशत तक की है छूटदरभंगा . सूटकेश, स्कूल बैग, लेडिज पर्स का एक्सक्लुसिव शो रूम वीआइपी वर्ल्ड कम समय में ग्राहकों की पहचान बन गयी है. दरभंगा टावर पर स्थित नटराज भवन में बीते 23 अप्रैल को खुले वीआइपी वर्ल्ड में ग्राहक अपने मनपसंद के बैग की खरीदारी […]
कई आकर्षक बैग पर तीस से पचास प्रतिशत तक की है छूटदरभंगा . सूटकेश, स्कूल बैग, लेडिज पर्स का एक्सक्लुसिव शो रूम वीआइपी वर्ल्ड कम समय में ग्राहकों की पहचान बन गयी है. दरभंगा टावर पर स्थित नटराज भवन में बीते 23 अप्रैल को खुले वीआइपी वर्ल्ड में ग्राहक अपने मनपसंद के बैग की खरीदारी कर रहे है. वैवाहिक लगन होने के कारण कंपनी की तरफ से कई आकर्षक बैग पर तीस प्रतिशत से लेकर पचास प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वीआइपी वर्ल्ड के संचालक पंकज दारूका कहते है कि प्रमंडलीय शहर होने के बावजदू वीआइपी का शो रूम नहीं होने से ग्राहको को परेशानी होती थी. लेकिन वीआइपी वर्ल्ड ने ग्राहको की परेशानी दूर एक बेहतर रेंज के साथ सभी तरह के बैग उपलब्ध करा रही है. गारंटीयुक्त बैग खरीदकर ग्राहक भी संतुष्ट हो रहे है. बिरौल से बैग खरीदने पहुंचे संतोष कुमार ने कहा कि हमारी जरूरतो को वीआइपी वर्ल्ड ने पूरा कर दिया.