हीरो फीनकॉर्प आसान शर्तों पर ग्राहकों को उपलब्ध करायेगा बाइक

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैनॉर्थ बिहार हीरो के शोरूम में योजना का हुआ शुभारंभवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हीरो बाइक के अधिकृत विक्रेता नॉर्थ बिहार हीरो के छाता चौक स्थित शोरूम में शुक्रवार को हीरो फिनांस का शुभारंभ किया गया. हीरो फीनकॉर्प लिमिटेड हीरो फिनांस के माध्यम से हीरो दुपहिया के ग्राहकों को आसान शर्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैनॉर्थ बिहार हीरो के शोरूम में योजना का हुआ शुभारंभवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हीरो बाइक के अधिकृत विक्रेता नॉर्थ बिहार हीरो के छाता चौक स्थित शोरूम में शुक्रवार को हीरो फिनांस का शुभारंभ किया गया. हीरो फीनकॉर्प लिमिटेड हीरो फिनांस के माध्यम से हीरो दुपहिया के ग्राहकों को आसान शर्तों पर बाइक ऋण उपलब्ध कराती है. हीरो फीनकॉर्प 3999 के डाउन पेमेंट पर 12.99 फीसदी ब्याज दर पर बिना किसी सिक्युरिटी के एक ही दिन में बाइक की डिलेवरी करती है. इस सुविधा के तहत कोई भी न्यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज पर आसानी से बाइक ऋण ले सकते हैं. एजेंसी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हीरो ग्रुप हीरो फिनांस के माध्यम से ग्राहकों को आसान व सुलभ ऋण उपलब्ध करायेगी. जिससे वे ऋण लेने में होने वाली परेशानियों से बच सके. इस मौके पर एजेंसी के सीइओ अमर, हीरो फीनकॉर्प के अरविंद कुमार, एजेंसी के विक्रय प्रबंधक सुशील कुमार, आलोक सिंह, दिलीप वर्मा, संजीव कुमार, राकेश रंजन, आरके नाथानी, नीम अहमद, लवली आनंद व राजीव रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे.