गार्ड व लॉबी चीफ में मारपीट
डीजल लॉबी मंे मची अफरातफरीसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के डीजल लॉबी के गेट के पास मालवाहक गार्ड व डीजल लॉबी क्रू नियंत्रक में जम कर मारपीट हुई. मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर माल वाहक गार्ड सुरेंद्र कुमार व लॉबी के चीफ अबरार अहमद में किसी […]
डीजल लॉबी मंे मची अफरातफरीसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के डीजल लॉबी के गेट के पास मालवाहक गार्ड व डीजल लॉबी क्रू नियंत्रक में जम कर मारपीट हुई. मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर माल वाहक गार्ड सुरेंद्र कुमार व लॉबी के चीफ अबरार अहमद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट पर पहुंच गयी. इसमें सुरेंद्र कुमार ने चीफ को पीट दिया और वो अपने बचाव में इधर-उधर भागने लगे. बात जब यहां के कर्मचारियों को पता चली तो उन्होंने सुरेंद्र को लॉबी के अंदर ले जाकर पीट दिया. वो किसी तरह जान बचा कर भागे. इसके बाद सुरेंद्र के समर्थन में उसके साथी पहुंच गये और लॉबी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. इस संबंध में दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. अबरार अहमद ने जीआरपी थाने में जबिक सुरेंद्र ने एसटीएसी थाने में प्राथमिकी करायी है. इस संबंध में रेलवे के मीडिया प्रभारी डीसीएम वीरेंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जानकारी मिल है जांच की जा रही है.