रालोसपा के विवि अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
– विवि थाना में सनहा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज के स्नातक पार्ट टू के छात्र एवं रालोसपा के बीआरए बिहार विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार कुमार को शुक्रवार की सुबह जान से मारने की धमकी दी गयी है. वे कलमबाग चौक से अखबार खरीद कर हॉस्टल लौट रहे थे कि रास्ते में […]
– विवि थाना में सनहा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज के स्नातक पार्ट टू के छात्र एवं रालोसपा के बीआरए बिहार विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार कुमार को शुक्रवार की सुबह जान से मारने की धमकी दी गयी है. वे कलमबाग चौक से अखबार खरीद कर हॉस्टल लौट रहे थे कि रास्ते में रोक कर उन्हें अब और आंदोलन करने पर बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया. इससे आहत पिंटू ने विवि थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले का सनहा दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि रालोसपा अध्यक्ष पिंटू एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल में रहते हैं. वे सुबह अपनी बाइक से अखबार लेने के लिए कलमबाग चौक गये थे. वहां से लौटने के दौरान एलएस कॉलेज पानी टंकी के समीप करीब साढ़े छह बजे सुबह मुंह बांधे दो युवक बिना नंबर की अपाची बाइक से ओवरटेक कर उन्हें रोका. पीछे बैठे युवक ने पेट में पिस्तौल सटा दिया. उसने धमकी देते हुए कहा कि विवि में अब और आंदोलन किया तो जान से मार दिये जाओगे. इतना कह कर दोनों चले गये. उधर, इस मामले में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा है कि छात्रों के साथ जब-जब अन्याय हुआ है, तब-तब आंदोलन हुआ है. किसी के डराने से छात्र डरने वाले नहीं हैं. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर फिर आंदोलन किया जायेगा.