थाने पर चाकूबाजी में बाप-बेटा को जेल
-बाप व दोनों बेटों पर प्राथमिकी-कुणाल की गिरफ्तारी को छापेमारी -सदर अस्पताल में भरती है सुधीर -चाकू लगने पर डॉक्टरों ने लगाये साठ टांके वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: चाकूबाजी के आरोपित राकेश मल्होत्रा व उनके पुत्र राहुल को गिरफ्तार मिठनपुरा पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. सदर अस्पताल में भरती सुधीर कुमार मेहता को साठ टांके […]
-बाप व दोनों बेटों पर प्राथमिकी-कुणाल की गिरफ्तारी को छापेमारी -सदर अस्पताल में भरती है सुधीर -चाकू लगने पर डॉक्टरों ने लगाये साठ टांके वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: चाकूबाजी के आरोपित राकेश मल्होत्रा व उनके पुत्र राहुल को गिरफ्तार मिठनपुरा पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. सदर अस्पताल में भरती सुधीर कुमार मेहता को साठ टांके लगे है. उनकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. राकेश व राहुल के अलावा कुणाल को भी अभियुक्त बनाया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यहां बता दें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट मोहल्ले में गुरुवार की देर रात मामूली बात पर राकेश मल्होत्रा ने सुधीर मेहता के पेट में चाकू मार दिया था. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. बताया जाता है कि घटना के बाद सुधीर को लेकर लोग थाने पहुंचे थे. वहां पर पूर्व से राकेश व उनके पुत्र राहुल मौजूद था. सुधीर ने थाने पर भी दोनों पर चाकू मार कर पैसे छीनने का आरोप लगाया था. बीच-बचाव में सुधीर के बड़े भाई डा उदय कुमार के सिर में चाकू लग गया था. जानकारी मिलते ही दारोगा अमित कुमार पहुंच गये थे. दोनों पक्ष को समझा-बुझा कर शांत कराया था. आरोपित राकेश का इस्लामपुर में लहठी-चूड़ी की दुकान है, जबकि सुधीर के पिता कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त कॉलेज के सेवानिवृत रजिस्ट्रार है.