मुजफ्फरपुर. अहियापुर के द्रोणपुर निवासी महिला की शिकायत पर अहियापुर पुलिस ने कांटी निवासी सिकंदर कुमार पंडित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. आवेदन में महिला ने बताया है कि गुरुवार की रात सिकंदर कुमार पंडित घर में घुस कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरी ओर सिकंदर कुमार ने भी इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें द्रोणपुर के धर्म पटेल, सुखदेव पटेल, वीरेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, शंभु पटेल व दिलीप पटेल को आरोपित बनाया है. उसका कहना है कि वह गुरुवार की रात अपने घर में सोया था. इसी बीच एक दर्जन लोग उसके घर में आये और हथियार के बल पर उस्ऋे अहियापुर द्रोणपुर ले आये जहां एक महिला के घर में बंधक बनाकर पिटाई की.
महिला से छेड़खानी का आरोपित गया जेल
मुजफ्फरपुर. अहियापुर के द्रोणपुर निवासी महिला की शिकायत पर अहियापुर पुलिस ने कांटी निवासी सिकंदर कुमार पंडित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. आवेदन में महिला ने बताया है कि गुरुवार की रात सिकंदर कुमार पंडित घर में घुस कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है