भकंप के झटके से 400 मकान में आयी दरार
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में 18 दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार आये भूकंप के झटके से 400 मकान को क्षति पहुंची है. हालांकि यह आंकड़ा प्रारंभिक है. आपदा प्रशाखा के जिला नियंत्रण कक्ष में आयी रिपोर्ट के अनुसार शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक पक्का कमान में दरारें […]
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में 18 दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार आये भूकंप के झटके से 400 मकान को क्षति पहुंची है. हालांकि यह आंकड़ा प्रारंभिक है. आपदा प्रशाखा के जिला नियंत्रण कक्ष में आयी रिपोर्ट के अनुसार शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक पक्का कमान में दरारें आयी है. 100 से अधिक कच्चा मकान को काफी क्षति पहुंची है. 12 मई कों आये तेज भूकंप में पक्का मकान के छत को काफी नुकसान पहुंचा है. कई मकान का बीम फटा है. सिर्फ शहरी इलाके में एक सौ से अधिक मकान में नुकसान का मामला सामने आया है. क्षतिग्रस्त मकान के भौतिक सत्यापन के बाद सरकार के पास रिपोर्ट भेजी जायेगी.